संभागीय अध्यक्ष बंसल की आधिकारिक यात्रा में शामिल हुए शहर के 12 क्लब्स

लाॅयंस क्लब्स इंटरनेशनल के लॉयनेस कमेटी प्रांत 3233 ई 2 के संभाग प्रथम की रीजन चेयरपर्सन कुसुम बंसल जालोर से रविवार को अपनी आधिकारिक यात्रा पर जोधपुर आईं। इस पर एक होटल में कार्यक्रम हुआ। आयोजक उषा गर्ग व चंद्रा भंडारी ने बताया कि क्लब जोधपुर सवेरा, नवकार महावीर, अरिहंत, एक्टिव, एक्सीलेंस, रजत, मृगनयनी, सूर्योदय, गौरव, दीपज्योति आदि की अध्यक्षों ने अपने क्लब की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें बालिका शिक्षा, बालिका रोजगार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रक्तदान, नेत्रदान व प्लास्टिक मुक्त प्रांत व जरूरतमंदों को कपड़े, भोजन, कंबल, स्वेटर आदि दिए गए। इस दौरान सेवा कार्यों के लिए सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीता परिहार, जूही भूरट, शिल्पी भंडारी, कीर्ति मेहता, सुनीता रांका, चंद्रकला गोस्वामी, विजयलक्ष्मी पिपली, कोमल भाटी, आरती जैन, वंदना गोयल, रुचिता जालानी, योगिता खींची, गीता खेतानी आदि उपस्थित थीं। चेयरमैन कुसुम बंसल का भी सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि मधु जैन, रचना जेठलिया व आशा अग्रवाल थीं। विमल गर्ग ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। महावीर भंडारी ने धन्यवाद दिया।