लेजर लाइट और हाईफाई साउंड से होगा सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज। काश लाइव व बी के प्रोपर्टीज और दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनरशिप में 24 दिसंबर कोे जैसलमेर बाइपास रोड पर स्थित लहरिया रिसोर्ट में शाम 4 बजे से सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। काश लाइव के करण शर्मा ने बताया कि इस फेस्टिवल में विश्व के सात नामचीन गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसमें डूयो आर्टिस्ट जेप्टीलीटोन जो जस्टिन बीबर के साथ प्रस्तुति दे चुके है, वह अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा डीजे जायप्रोटोन, रेवेन्डके्रव, एमकेशिफट, प्रोजेक्ट 91, रावेटेक, ब्लाइंडफोल्डस और डीजे जय अपनी प्रस्तुति देंगें। इस म्यूजिकल फेस्टिवल के टिकट आॅनलाइन टिकट बुकमाय शो पर उपलब्ध है। आॅफलाइन के लिए मोबाइल नं 9887582909, 9785296011 या 7976269578 पर संपर्क किया जा सकता है।
सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल कल, 7 सिंगर आएंगे