भारत में लगातार बढ़ रही है अमीर-गरीब के बीच की खाई! अमीरों में पास गरीबों से 4 गुना ज्यादा पैसा

ऑक्सफैम की साल 2020 की रिपोर्ट जारी हो गई है. नई रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में कुल 2153 अरबपति हैं जिनकी संपत्ति दुनिया की 60% आबादी की कुल संपत्ति से ज्यादा है. जानिए रिपोर्ट के कुछ हैरान कर देने वाले फैक्ट्स.


दुनिया में मौजूद 1% से भी कम अरबपतियों के पास इतनी संपत्ति है जितनी दुनिया की 60% यानि 4.6 अरब लोगों के पास नहीं है.


साल 2000 में भारत में कुल 9 अरबपति थे. 2019 तक इनकी संख्या बढ़कर 119 हो गई है. देश में मौजूद सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति देश के यूनियन बजट से ज्यादा है.


दुनिया के 1% अमीर लोगों की कुल संपत्ति बाकी दुनिया के 6.9 अरब लोगों की कुल संपत्ति से दोगुना है. दुनिया की 50% आबादी आज भी 400 रुपए या उससे कम पर गुजारा कर रही है.


ज भी दुनिया में बड़ी संख्याओं में महिलाएं बिना वेतन की देखभाल में व्यस्त हैं. वो बिना वेतन के 14 घंटे देखभाल के घरेलू कामों में लगी रहती हैं. दुनिया में इन कामों की तुलना की जाए तो ये 10.8 लाख करोड़ से ज्यादा है.